Edited By Kalash,Updated: 08 Feb, 2025 06:45 PM
![punjab school bus full of students accident](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_01_112750049schoolbusaccident-ll.jpg)
विद्यार्थियों को घर छोड़ने जा रही एक स्कूल बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
गढ़शंकर : विद्यार्थियों को घर छोड़ने जा रही एक स्कूल बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कई विद्यार्थियों के गंभीर रुप से घायल होने की खबर है। इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जहां राहत कार्य शुरू किए वहीं हादसे के कारणों की भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा लोगों की मदद से घालय बच्चों को तुरंत सिविल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती करवाया गया है। हादसा किन हालातों में हुआ इस बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है पर वाहनों के हालात देख कर लोगों के उड़ गए। पुलिस बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गई है तथा बच्चों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here