Edited By Vatika,Updated: 04 Apr, 2025 04:22 PM

पुलिस के अनुसार मृतक राजेश अपनी पत्नी और साली के बीच अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई।
श्री मुक्तसर साहिब: श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव कोटभाई में 1-2 अप्रैल की रात को गांव में ही करियाना की दुकान करते एक व्यक्ति के कत्ल की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में मृतक की पत्नी रजनी और कुछ अन्य कथित आरोपी शामिल हैं।
मामला अवैध संबंधों का है। मेरठ का सोरभ हत्यकांड जैसा पूरा हाल पंजाब में भी देखने को मिला, जिसमें एक पत्नी अपने पति को अवैध संबंध रखने के आरोप में मार देती है, उसे टुकड़ों में काटती है और नीले ड्रम में डाल देती है। अब श्री मुक्तसर साहिब में भी ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक पत्नी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर अपने पति की बर्फ तोड़ने वाले सुएं से हत्या कर दी। इस संबंध में श्री मुक्तसर साहिब में एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने यह जानकारी दी। श्री मुक्तसर साहिब जिले के कोटभाई गांव में 1 और 2 अप्रैल की रात को राजेश कुमार नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि गांव में किराना की दुकान चलाने वाला राजेश कुमार देर रात करीब 12 बजे घर आया और सो गया। सुबह वह मृत पाया गया। जब देखा तो उसके शरीर पर किसी नुकीली चीज के एक दर्जन से अधिक निशान थे।
पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच, मृतक राजेश कुमार के घर के पास पुलिस तैनात रही और सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच की गई तथा अन्य तकनीकी पहलुओं की भी जांच की गई। पुलिस जांच में पता चला कि हत्या उसकी पत्नी रजनी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर की थी। पूरा मामला अवैध संबंधों का है। पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी रजनी के कोटभाई निवासी सुखवीर सिंह के साथ अवैध संबंध थे तथा मृतक की साली पिंकी जो करनाल निवासी है, के कोटभाई निवासी नवदीप सिंह के साथ अवैध संबंध थे। हत्या वाली रात सुखवीर, नवदीप और उनका साथी सिरसा निवासी तरसेम सिंह मृतक राजेश के घर की छत पर छिपे थे। जब राजेश आया तो रजनी और पिंकी ने उसे नीचे बुलाया और दोनों ने मिलकर राजेश की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी रजनी, सुखवीर सिंह, नवदीप सिंह, पिंकी और तरसेम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक राजेश अपनी पत्नी और साली के बीच अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई।