Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Oct, 2024 11:12 PM
पटियाला की बेटी और पटियाला के पास के गांव कौरजीवाला की बहु तानिया ने कनाडा के बरोंजविक प्रदेश की मनक्कटोन नोर्थ वेस्ट विधान सभा सीट से विधायक बन कर जहां जिला पटियाला, गांव कौरजीवाला, पंजाब और देश का नाम रोशन किया है, वहीं उसकी इस जीत ने साबित कर...
पटियाला : पटियाला की बेटी और पटियाला के पास के गांव कौरजीवाला की बहु तानिया ने कनाडा के बरोंजविक प्रदेश की मनक्कटोन नोर्थ वेस्ट विधान सभा सीट से विधायक बन कर जहां जिला पटियाला, गांव कौरजीवाला, पंजाब और देश का नाम रोशन किया है, वहीं उसकी इस जीत ने साबित कर दिया है कि पंजाबियों का डंका संसार भर में बोल रहा है।
तानिया ने कनाडा के पूर्व वित्त मंत्री एरीन स्टीवस कंजर्वेटिव पार्टी को बड़े अंतर के साथ हरा कर जीत प्राप्त की है। लिबरल पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रही तानिया को लगभग 47 प्रतिशत और विरोधी उम्मीदवार को 43 प्रतिशत के करीब वोटे पड़ीं। 49 मैंबरी विधान सभा में जीतने वाली वह अकेली भारतीय है। बड़ी जीत के कारण उनको संभावित मंत्री के तौर पर भी देखा जा रहा है। जिक्रयोग है कि तानिया ब्राह्मण भलाई बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन और पंजाब ब्राह्मण फ्रंट के प्रधान हरिन्द्रपाल शर्मा कौरजीवाला की बहु और भारतीय किसान यूनियन क्त्रांतिकारी के प्रधान डा. दरशनपाल की भतीज बहु हैं। तानिया के पति नमन शर्मा पेशे से वकील हैं और कनाडा के निवासी हैं। पटियाला की इस बेटी की इस उपलब्धि पर उनके जद्दी गांव कौरजीवाला में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।