Edited By Urmila,Updated: 11 Apr, 2025 01:55 PM

पंजाब के मोस्ट वांटेड कुख्यात गैंगस्टर और देश छोड़ फरार हो चुके जंटा खरड़ के निशाने पर अब पंजाब और दिल्ली के बड़े बुकीज आ चुके है ।
लुधियाना (पंकज) : पंजाब के मोस्ट वांटेड कुख्यात गैंगस्टर और देश छोड़ फरार हो चुके जंटा खरड़ के निशाने पर अब पंजाब और दिल्ली के बड़े बुकीज आ चुके है, दिल्ली के एक बड़े बुकीज से चार करोड़ की रंगदारी मांगने और न मिलने पर उसके घर पर फायरिंग करने की घटना सामने आई है।
एन.आई.ए. की मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल जंटा खरड़ जोकि उस गैंगस्टर जस्सी खरड़ का भाई है जिसे पुलिस ने कलकत्ता में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर जयपाल भुलर के साथ एनकाउंटर में ढेर कर दिया था का भाई है जिस पर अपने शूटरों की मदद से पंजाब में गुरप्रीत सिंह हरिनो और मध्य प्रदेश में जसवंत गिल की हत्या करवाने के आरोप है और हरी नो की हत्या में जांच एजेंसियो ने जंटा के साथ सांसद अमृतपाल सिंह को भी सह अभियुक्त बनाया गया है, पिछले लम्बे समय से पंजाब और साथ लगते राज्यों में हत्या, नशा तस्करी सहित कई आपराधिक वारदातों में नामजद है। 3 अप्रैल को जंटा खरड़ दोबारा दिल्ली के बुकी के घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिलवाया गया था, संबंधी एक कॉल रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर चर्चा में है , जिसमे वो बुकी को अपना नाम और अपने कारनामे बता चार करोड़ की रंगदारी देने के लिए धमका रहा है, लेकिन दूसरी तरफ बुकी जंटा को पहचानने से साफ इंकार करते हुए यह भी कह रहा है कि उसने जितने भी अपराधियों से उसका नाम पूछा है वो उसे जानते नहीं है। इसी रिकॉर्डिंग में वह जंटा को कह रहा है कि ब्याने के तोर पर उसे विदेश में एक लाख रुपए भिजवा देता है और उसके बाद अगर वह उस पर फायरिंग करवा दे तो फिर वो बाकि रकम के बारे में सोच सकता है, बुकी जिस तरह से जंटा से बात कर रहा है उससे साफ लगता है की वह उसे हल्के में ले रहा है। इसी बातचीत में वह जंटा को यह भी कहता सुना जा सकता है की वह सीधा उसे गोली मरने की जगह इधर उधर या सिर्फ पांव में ही गोली मारे क्योकि अगर वह मर गया तो रंगदारी की रकम किस से वसूलेगा !
हैरानी की बात यह है कि विदेशो में छिपे इन कुख्यात गेंगस्टरो को कारोबारियों, बुकीज या दूसरे अमीर लोगो के नाम और नंबर कौन उपलब्ध करवाता है। दिल्ली और पंजाब पुलिस के साथ -साथ दूसरी जांच एजेंसियो के लिए ऐसे लोगो की पहचान करना बेहद जरूरी हो, चुनौतीपूर्ण है क्योकि गैंगस्टर चाहे जेलों में बंद हो या फिर विदेशो में उन्होंने अगला शिकार किसको बनाना है इसकी पूरी जानकारी स्थानीय लोगो की तरफ से ही दी जा रही है। फिर चाहे वह जेल में बंद दूसरे अपराधी हो या फिर उनसे निरंतर सम्पर्क में रहने वाले, इन्हीं आरोपियों पर शिकंजा कसना पुलिस के लिए बेहद जरूरी बन चुका है ! पहले भी इसी तरह लुधियाना के एक व्यपारी के सराभा नगर स्थित घर पर और फिर विदेश में स्थित उसके कारोबारी स्थल पर चंद दिनों के अंदर पर फायरिंग की घटना हुई थी, इस मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here