Edited By Kalash,Updated: 23 Jan, 2025 12:44 PM
जिला मुख्यालय पर 100 साल पहले अंग्रेजों द्वारा बनाए गए रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है
गुरदासपुर : जिला मुख्यालय पर 100 साल पहले अंग्रेजों द्वारा बनाए गए रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, जिसके परिणामस्वरूप अब तक 60 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। इस स्टेशन के बन जाने के बाद यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस हो जाएगा जहां न सिर्फ लोगों को बैठने और विभिन्न ट्रेनों का इंतजार करने में सहूलियत होगी बल्कि लोगों को पानी और शौचालय की भी अच्छी सुविधा मिलेगी।
गौरतलब है कि 6 अगस्त 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 58 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण की योजना के तहत इन स्टेशनों के नवीनीकरण का काम वर्चुअल तरीके से शुरू करने के लिए आधारशिला रखी थी। इसके तहत पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव रखा गया, जिसके तहत 16.50 करोड़ रुपए की लागत से गुरदासपुर के रेलवे स्टेशन को बनाने की परियोजना बनाई गई। प्रभावशाली समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने गुरदासपुर के रेलवे स्टेशन व अन्य रेलवे स्टेशनों के साथ वर्चुअल तरीके से आधारशिला रखी। जिसके बाद यहां काम शुरू किया गया और अब तक इस रेलवे स्टेशन पर काफी काम हो चुका है।
पंजाब केसरी की टीम ने जब रेलवे स्टेशन का दौरा किया तो देखा कि रेलवे स्टेशन का पूरा रुप ही बदल दिया गया है। यात्रियों के इंतजार के लिए अच्छी व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत नॉन एसी वेटिंग हॉल में करीब 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, जबकि एसी वेटिंग हॉल में भी 30 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
इसी प्रकार पीने वाली पानी की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के आरओ एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा शौचालयों को भी आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शौचालयों में आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है। रेलवे स्टेशन के पहले प्लेटफॉर्म को 600 मीटर तक बढ़ाया गया है। इस प्लेटफॉर्म के ऊपर 100 मीटर का शेड भी बनाया गया है।
इसके साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर में एक राष्ट्रीय ध्वज भी लगाया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई 100 फीट होगी। रेलवे स्टेशन के दूसरी तरफ भी एक अन्य प्लेटफार्म का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले प्लेटफार्म की लंबाई 30 मीटर है जिसे बढ़ाकर 95 मीटर किया जाएगा। इस नए प्लेटफार्म को रेलवे फाटक से सीधा रास्ता भी दिया जाएगा। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ग्रेनाइट पत्थर लगाया गया है और टिकट काटने वाले उपकरणों सहित अधिक आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया गया है और अन्य उपकरण पूरी तरह से बदल दिए जाएंगे। रेलवे स्टेशन के तेजी से हो रहे काम को लेकर शहर व क्षेत्रवासियों में काफी संतुष्टि है और लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द ही गुरदासपुर से मुकेरियां को रेलवे लिंक से जोड़ने की योजना तैयार की जाए। ताकि लोगों को जालंधर के रास्ते देश के विभिन्न हिस्सों में जाने के दौरान अमृतसर जाने के लिए मजबूर न होना पड़े।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here