Edited By Vatika,Updated: 01 Dec, 2025 11:47 AM

और किसी भी तरह की हुड़दंगबाज़ी या शरारत न होने दी जाए।
मानसा (संदीप मित्तल): जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों का ऐलान होते ही मानसा पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। मानसा पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि चुनाव पूरी पारदर्शिता और शांति के साथ कराए जाएंगे और किसी भी प्रकार की हिंसक घटना को होने नहीं दिया जाएगा। जैसे ही चुनाव घोषित हुए, एस.एस.पी. भागीरथ सिंह मीणा ने पुलिस को निर्देश जारी कर दिए कि चुनाव निष्पक्ष ढंग से हों और किसी भी तरह की हुड़दंगबाज़ी या शरारत न होने दी जाए।
यह उल्लेखनीय है कि मानसा पुलिस नशा रोकथाम के साथ-साथ जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है। एस.एस.पी. मीणा के नेतृत्व में मानसा पुलिस ने जिला परिषद चुनावों के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने देने का आश्वासन दिया है। अक्सर चुनावों के समय बाहरी लोगों का प्रवेश, झड़पें और तनावपूर्ण स्थितियाँ देखने को मिलती हैं। उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच विवाद, आपत्तियाँ और खिंचाव भी बढ़ जाते हैं। इसे देखते हुए मानसा पुलिस ने अग्रिम रणनीति तैयार कर ली है। एस.एस.पी. ने चुनावों को लेकर कमान अपने हाथ में लेते हुए पूरा ढांचा तैयार किया है। जिले के कई थाना प्रभारियों का तबादला कर नई नियुक्तियां की गई हैं तथा पुलिस को सख्त आदेश दिए गए हैं कि किसी भी उम्मीदवार के साथ कोई पक्षपात न किया जाए।
मानसा में जिला परिषद चुनावों को लेकर विभिन्न पार्टियों के संभावित उम्मीदवार पहले से ही तैयारी कर रहे थे। जैसे ही चुनाव का ऐलान हुआ, उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की गतिविधियाँ स्वाभाविक रूप से बढ़ गई हैं। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की पूरी तैयारी शुरू कर दी है। इसी के साथ मानसा पुलिस नशे के खिलाफ कार्रवाई और अपराध नियंत्रण को लेकर भी पूरी तरह सक्रिय है। माना जाता है कि चुनावों के दौरान शराब और अन्य नशे की वस्तुओं की खुलेआम वितरण की कोशिश की जाती है। इस पर मानसा पुलिस कड़ी निगरानी रखेगी और ऐसी किसी भी गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एस.एस.पी. मीणा ने बताया कि मानसा जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में निष्पक्षता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। पुलिस का काम जनता की सुरक्षा, शरारती तत्वों पर नजर रखना और किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मानसा पुलिस उम्मीदवारों और जनता दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और चुनावों के दौरान हर जगह तैनात रहेगी। शुक्रवार को एस.एस.पी. ने जिले के विभिन्न थानों का निरीक्षण भी किया और थाना प्रभारियों से बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।