AK-47 की नोक पर वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का Encounter, 2 सैनिक भी शामिल

Edited By Kamini,Updated: 14 Mar, 2025 07:07 PM

punjab police encounters criminals

AK-47 से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों व पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ है।

बठिंडा (विजय वर्मा) : चंडीगढ़ हाईवे स्थित एक होटल में लूटपाट करने वाले आरोपियों के साथ शुक्रवार को पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस जब लवरीसर गांव में आरोपियों को रोक रही थी तो कार में सवार एक आरोपी ने पुलिस पर एके-47 से फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने घायल सतवंत सिंह, सैन्यकर्मी सुनील सिंह, गुरदीप सिंह व अर्शदीप सिंह तलवंडी साबो, अर्शदीप सिंह कोटशमीर, हरगुन सिंह सरदूलगढ़ को मौके से गिरफ्तार कर एक कार व एक एके-47 बरामद की है। घायल सतवंत को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

PunjabKesari

एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 मार्च को चंडीगढ़ हाईवे स्थित एक होटल में 3 बदमाशों ने बंदूक की नोक पर नकदी व 4 मोबाइल फोन लूट लिए थे। उन्होंने बताया कि लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एसपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। एसपी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि लवरीसर गांव के पास एक ऑप्ट्रा कार में एक संदिग्ध युवक घूम रहा है। एसपी ने बताया कि पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर सड़क पर नाकाबंदी कर जब कार को रोकने का प्रयास किया तो कार में से सतवंत सिंह नामक युवक ने पुलिस पार्टी पर एके-47 से गोलियां चला दीं, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और एक गोली सतवंत के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत कार सवार सतवंत सिंह, सिपाही सुनील सिंह, गुरदीप सिंह व अर्शदीप सिंह तलवंडी साबो, अर्शदीप सिंह कोटशमीर, हरगुन सिंह सरदूलगढ़ को गिरफ्तार कर लिया तथा एके-47 व कार बरामद कर ली।

PunjabKesari

एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि सुनील सिंह और गुरदीप सिंह जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर में भारतीय सेना की एक यूनिट में तैनात हैं। सिपाही सुनील ने अपने साथी की एके-47 चुराकर गुरदीप को दे दी। उन्होंने कहा कि घायल सतवंत सिंह इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड है। गिरफ्तार सभी आरोपियों ने इस घटना को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि वे कर्ज में डूबे हुए थे और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में भेज दिया जाएगा।

PunjabKesari

कर्ज चुकाने के लिए आरोपी ने बड़ी डकैती को अंजाम दिया था। पहले वह तलवंडी में एक अमीर आदमी को लूटने गया था, लेकिन जब वह सफल नहीं हुआ तो उसने चंडीगढ़ हाईवे पर एक बड़े व्यापारी को लूटने की योजना बनाई। सूत्रों ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी कर्जदार हैं। जिसके चलते आरोपी को कर्ज चुकाने के लिए बड़ी डकैती करनी पड़ी। सूत्रों का कहना है कि 11 मार्च को सभी आरोपी पहले तलवंडी साबो गए थे, जहां उन्हें एक अमीर व्यक्ति के घर में डकैती डालनी थी। लेकिन वहां ताला लगा होने के कारण वे खाली हाथ लौट आए। इसके बाद आरोपियों में से एक अर्शदीप सिंह ने चंडीगढ़ हाईवे पर बड़े कारोबारियों के लिए शोरूम बनाने की योजना बनाई। जब भुच्चो तलवंडी से सीधा एक बड़े व्यापारी के शोरूम पर गया तो वहां पर आरोपी को उसका एक परिचित मिल गया, जिसके कारण वह वहां पर लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे सका। इसके बाद आरोपियों ने होटल में डकैती की योजना बनाई और होटल में घुसकर एके-47 लहराते हुए 8 हजार रुपये और चार मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। आरोपियों ने चोरी किया हुआ मोबाइल फोन सड़क पर फेंक दिया।

 

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!