Edited By Vatika,Updated: 03 Mar, 2025 03:01 PM

: आदमपुर सिविल एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
जालंधर: आदमपुर सिविल एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस बीच, पंजाब पुलिस डी.सी.पी. जसबंत कौर को आदमपुर एयरपोर्ट का नया मुख्य सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है और अब सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर है।
शनिवार को जसबंत कौर ने आदमपुर एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट डायरेक्टर से मुलाकात की और एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर करीब 45 मिनट तक मीटिंग की। इस मौके पर पंजाब पुलिस इंस्पेक्टर गुरुमीत सिंह और अमिताभ रूगंटा AGM भी मौजूद थे।