Punjab: श्री गुरु रविदास महाराज की जयंती पर लोगों को मिला खास तोहफा,  पढ़ें...

Edited By Vatika,Updated: 12 Feb, 2025 03:26 PM

punjab people got a special gift on the birth anniversary

श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आम आदमी पार्टी सरकार ने लोगों

माछीवाड़ा साहिब: श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आम आदमी पार्टी सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए अनूठी पहल करते हुए नगर कौंसिल में ‘Single Window’ की शुरुआत की। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मोहित कुंद्रा ने कहा कि इस Single Window खोलने का  मुख्य उद्देश्य लोगों को दफ्तर आने-जाने के झंझट से मुक्ति दिलाना है। 

gift on parkash purab

उन्होंने कहा कि नगर परिषद कर्मचारी कार्यालय में काम करवाने के लिए आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम तथा उनकी समस्या या काम का विवरण सिंगल विंडो में दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरवासियों की समस्याओं का तय समय में समाधान करना तथा लोगों को परेशानी से बचाना संबंधित कार्यालय की जिम्मेदारी होगी। अध्यक्ष कुंद्रा ने कहा कि हलका विधायक जगतार सिंह दयालपुरा के निर्देश हैं कि शहर  वासियों को अपने काम करवाने में किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि आप सरकार के कर्मचारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे सरकारी दफ्तरों में लोगों को परेशान न करें, बल्कि उनके काम प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। 

अध्यक्ष कुंद्रा ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर खोली गई Single Window  लोगों के लिए वरदान साबित होगी।  वहीं, हलका विधायक जगतार सिंह दयालपुरा ने सिंगल विंडो का उद्घाटन करते हुए कहा कि किसी भी शहरवासी को किसी भी काम के लिए परेशान न होना पड़े, इसकी सुविधा के लिए यह सिंगल विंडो खोली गई है। आम आदमी पार्टी सरकार का यह कर्तव्य है कि वह अपने क्षेत्र के लोगों को समस्याओं से बचाए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!