Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Aug, 2025 05:57 PM

नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत गुरदासपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है।
गुरदासपुर (हरमन): नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत गुरदासपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक तेल के टैंकर से 41 पेटी अवैध शराब बरामद की है और टैंकर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी मोहन सिंह ने बताया कि 3 अगस्त, 2025 को बबरी बाईपास पर एक हाईटेक नाके पर गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध टैंकर (नंबर ऐचपी.53.3सी 0307) को रोका। चेकिंग के दौरान पता चला कि इस टैंकर में 41 पेटी (कुल 492 बोतलें) अवैध शराब छिपाई गई थी।
डीएसपी ने बताया कि टैंकर ड्राइवर की पहचान बलविंदर सिंह उर्फ जसविंदर सिंह, निवासी मलकोवाल, जिला होशियारपुर के रूप में हुई है, जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ सदर गुरदासपुर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।