Edited By Vatika,Updated: 22 Oct, 2024 09:29 AM
पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, दिवाली से पहले मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। विभाग के अनुसार राज्य में 24 अक्टूबर से मौसम करवट लेगा, यानी कि ठंड बढ़ेगी। ऐसे में लोगों को अपने गर्म कपड़ें निकालने की सलाह दे दी गई है।
/
गौरतलब है कि पंजाब में हवा मध्यम श्रेणी में पहुंच गई है, जिससे सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों में चिंता बढ़ गई है। पंजाब में अगले एक सप्ताह तक बारिश की संभावना काफी कम हो गई है वहीं मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जबकि तापमान में गिरावट जारी रहेगी।
पंजाब में पराली जलाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे पर्यावरणविदों की चिंता बढ़ गई है। आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, 15 सितंबर से 19 अक्टूबर तक पराली जलाने की कुल 2,733 घटनाएं दर्ज की गईं। इनमें से अधिकतर मामले पंजाब में दर्ज किए गए हैं।