Edited By Vatika,Updated: 01 Aug, 2025 11:06 AM

अगस्त 2025 का महीना पंजाब सहित पूरे देश के लिए त्योहारों से भरा रहने वाला है। इ
पंजाब डेस्क: अगस्त 2025 का महीना पंजाब सहित पूरे देश के लिए त्योहारों से भरा रहने वाला है। इस दौरान राखी स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और तीज जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं। जो लोग परिवार के साथ ट्रिप या धार्मिक यात्राओं की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह महीना बेहद खास साबित हो सकता है। हालांकि राखी पर फिलहाल छुट्टी तय नहीं है लेकिन उस दिन शनिवार है और अगले दिन रविवार की छुट्टी है।
स्वतंत्रता दिवस पर 3 दिन की छुट्टी
15 अगस्त शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इसके ठीक अगले दिन 16 अगस्त को जन्माष्टमी है, जो शनिवार को पड़ेगी। वहीं 17 अगस्त को रविवार होने से लोग लगातार तीन दिन तक घर या यात्रा पर समय बिता सकते हैं।
हरितालिका तीज पर मिलेगी स्थानीय छुट्टी
पंजाब के कुछ जिलों में हरितालिका तीज पर स्थानीय अवकाश का ऐलान होता है। यह पर्व इस बार 26 अगस्त को मंगलवार को है। कई इलाकों में यह पर्व महिलाओं के बीच खास महत्व रखता है, और मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ का आयोजन होता है। वहीं 24 अगस्त (पहला प्रकाश श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी) और 27 अगस्त को (संवत्सरी दिवस) आरक्षित छुट्टी रहेगी।
हालांकि सरकारी दफ्तरों में इन छुट्टियों के दौरान कामकाज बंद रहेगा, लेकिन पंजाब के सरकारी अस्पतालों में एमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से त्योहारों पर भी विशेष ड्यूटी शेड्यूल जारी किए जाते हैं, ताकि मरीजों को कोई असुविधा न हो। अगस्त का यह महीना उन लोगों के लिए किसी बोनस से कम नहीं है, जो हर महीने छुट्टियों का इंतज़ार करते हैं। पंजाब में लगातार आ रहे त्योहारों के चलते लंबी छुट्टियों की प्लानिंग करना अब और भी आसान हो गया है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और टूरिज़्म साइट्स पर भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।