Edited By Vatika,Updated: 21 Dec, 2024 11:16 AM
शीत लहर के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं प्रदूषण के बढ़ते स्तर ने लोगों को सकते में डाल दिया है
अमृतसर: शीत लहर के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं प्रदूषण के बढ़ते स्तर ने लोगों को सकते में डाल दिया है। बढ़ी ठंड, स्मॉग व धुंध को लेकर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन ने जिले में एडवाइजरी जारी कर दी है। वाहन चालकों को फॉग लाइटों का प्रयोग करने के आदेश दिए गए हैं।
प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने भी जिले में ऑरेंज जोन अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। उक्त ठंड में जहां खांसी, जुकाम, बुखार, निमोनिया, स्वाइन फ्लू जैसी सामान्य बीमारियां होने का डर बढ़ जाता है, वहीं अस्थमा का अटैक भी मरीजों को अधिक परेशान करता है। इस संबंध में अमृतसर ट्रैफिक विंग की ए.डी.सी.पी. मैडम अमनदीप कौर ने बताया कि धुंध के कारण हाई वे पर जीरो विजिबिलीटी के कारण वाहनों के टकराने के मामलों के मद्देनज्तर ही ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि काफी जरूरत पड़ने पर ही हाई-वे या जी.टी. रोड पर वाहनों को लेकर निकलें।
दो पहिया व चौपहिया वाहन चालक अपने वाहन चलाने दौरान फॉग लाइटों व हैड लाइटों को जलाकर ही सड़कों पर उतरें। वाहन की स्पीड कम रखे। विजिबिलीटी के अनुरूप ही अपनी गाड़ी की स्पीड रखें। अगर किसी वाहन चालक को विजिबिलटी जीरो के दौरान वाहन चलाने में दिक्कत दरपेश आए तो वो अपने वाहन सड़क की एक साईड की ओर खड़ा कर दें व खड़ा करने दौरान फॉग लाइटें आन रखें। ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य वाहनों को आवश्यक तौर से अपने वाहनों के आगे व पीछे रिफ्लैक्टर लगाएं, ताकि धुंध के दौरान किसी अन्य वाहन की लाइट पड़ने पर संबंधित वाहन का पता चल सके। उन्होंने वाहन स्पीड़ को कम से कम रखने की ताकीद भी की। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिक से अधिक 19 डिग्री सैलिस्यस तापमान व न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सैलिस्यस रिकार्ड किया गया। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि न्यूनतम तापमान में विगत कुछ दिनों से काफी गिरवाट आई है और आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और ज्यादा गिरावट होगी। इससे ठिठुरन काफी बढेगी और लोगों को घर के अंदर दूबकने को मजबूर करेगी।
प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने जिले के ए.के.यू. के आधार पर किया ऑरेंज जोन अलर्ट जारी
प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने जिले के एकेयू के आधार पर ऑरेंज जोन अलर्ट जारी किया है, वहीं दूसरी ओर सिविल सर्जन डा. किरणदीप कौर की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है। सिविल सर्जन डा. किरणदीप कौर ने कहा कि सर्दियों में बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि बंद कमरे में अंगीठी न जलाएं, इससे कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है, जो जानलेवा साबित हो सकती है. पूरे सर्दियों में अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए और समय-समय पर गर्म तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए।