Edited By Kamini,Updated: 11 Jan, 2025 03:22 PM
पोस्टमार्टम के बाद गुरप्रीत गोगी के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर घर लाया गया। जहां पर समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
पंजाब डेस्क : लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की शुक्रवार देर रात गोली लगने से मौत हो गई। परिवार के सदस्यों और पुलिस के अनुसार, वह अपनी लाइसेंसी पिस्तौल साफ कर रहे थे, तभी अचानक गोली चल गई और उनके सिर में जा लगी। उनके शव का डीएमसी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर घर पर लाया गया, जहां पर समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
इस दौरान विधायक गोगी के आवास पर पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया पहुंचे जिन्होंने नम आंखों से विधायक गोगी को श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने उनके गुरप्रीत गोगी के परिवार के साथ दुख सांझा किया और उन्हें दुख सहन करने के लिए परमात्मा से प्रार्थना की। बता दें कि गुरप्रीत गोगी के निधन पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने भी दुख प्रगट किया है। वहीं पंजाब मुख्यमंत्री सीएम मान की मां हरपाल कौर भी भी श्रद्धांजलि देने पहुंची हैं। विधायक गोगी का अंतिम संस्कार आज दोपहर लुधियाना के केवीएम स्कूल में के पास श्मशान घाट में होने जा रहा है। वहीं आपको ये भी बता दें कि लुधियाना की पॉश मार्केट घुमार मंडी को आज गोगी के निधन पर शोक पर बंद रखा गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here