PM मोदी द्वारा घोषित पंजाब सरकार को नहीं मिलेंगे 1600 करोड़, अब कर दिया ये ऐलान

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Sep, 2025 09:05 PM

punjab government will not get rs 1600 crore

पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

चंडीगढ़/गुरदासपुर (हरजिंद्र गोराया) : पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने शनिवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 1600 करोड़ रुपए का राहत पैकेज पंजाब सरकार की बजाय सीधे किसानों के खातों में भेजा जाएगा। वर्मा ने बताया कि जैसे ही गिरदावरी यानी फसलों के नुकसान का सर्वे पूरा होगा, किसानों को यह राशि मिलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि अगर स्थिति की मांग हुई और नुकसान ज्यादा सामने आया, तो केंद्र की ओर से अतिरिक्त मदद भी दी जाएगी।

बता दें कि पिछले दिनों से बाढ़ के कारण भारी मात्रा में फसलें और लोग प्रभावित हुए थे, वहाँ केंद्र सरकार लगातार अलग-अलग केंद्रीय मंत्रियों को पंजाब के दौरे पर भेज रही है और प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करके पूरी रिपोर्ट सीधे केंद्र सरकार को दी जा रही है। इसी कारण आने वाले दिनों में किसानों को फसलों के नुकसान का मुआवजा सीधे उनके खातों तक पहुँच सकेगा।

इसी कड़ी में आज गुरदासपुर जिले के सरहदी क्षेत्र के गाँव संदलपुर, धूत, दबूरी, रावलपिंडी, आदिया और बाऊपुर में केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा ने दौरा करके लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में केंद्र सरकार किसानों के हुए नुकसान का सीधा मुआवजा किसानों के खातों में डालेगी, ताकि उन्हें उनके नुकसान की भरपाई हो सके। इस मौके पर हल्का इंचार्ज रेनू कश्यप, जिला प्रधान बघेल सिंह, जनरल सेक्रेटरी यशपाल कुंडल, एडीसी हरजिंदर सिंह बेदी, एसडीएम दीनानगर जसपिंदर सिंह भुल्लर, भाजपा नेता बलविंदर बिट्टू आदि मौजूद थे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया और हालात का जायजा लिया। गुरदासपुर में पीएम ने 19 किसानों, एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम से भी मुलाकात की थी। बाद में मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने पंजाब को 1600 करोड़ रुपए का राहत पैकेज देने की घोषणा की थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!