पंजाब के सरकारी बाबुओं का होश उड़ा देने वाला कांड! मामला सुन सन्न रह गया हर कोई

Edited By Vatika,Updated: 23 Jan, 2025 12:15 PM

punjab government office

न ही इस गांव में उस समय किसी प्रकार का विकास कार्य हुआ है।

फिरोजपुर (कुमार):  कुछ सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों पर सरकारी धन हड़पने के लिए कथित तौर पर फिरोजपुर सीमा के निकट  न्यू गट्टी राजोके नाम पर कागजों में एक फर्जी गांव बनाने की साजिश रचने के आरोप लगे हैं और बताया जाता है कि उन्होंने कागजों में इस फर्जी नाम के गांव का निर्माण कर दिया और  उन्होंने गांव की सूरत बदलने के लिए कागजों में ही विकास कार्य शुरू करवा दिया और केंद्र सरकार से आई करीब 45 लाख रुपए की ग्रांट हड़प ली।  

बताया जाता है कि यह मामला करीब पांच साल पहले का है और  एक व्यक्ति को इस कथित घोटाले की जब भनक लगी तो उसने वर्ष 2019 में ही आरटीआई दाखिल कर संबंधित विभाग से जानकारी मांगी। लेकिन जानकारी मिलने की बजाय उसे धमकियां मिलने लगीं ।  इस व्यक्ति ने इस कथित घोटाले का पर्दाफाश करने में हार नहीं मानी और वह आरटीआई दाखिल करता रहा। अब इतने सालों बाद जब उसे आरटीआई के जरिए जानकारी हासिल हुई तो सामने आया कि कार्यालय में कार्यरत तत्कालीन वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी कागजों में ही नया गांव बनाने और कागजों में ही गांव का विकास करने का काम करते रहे और इस दौरान उन्होंने फर्जीवाड़ा भी कियातथा केंद्र सरकार से मिले करीब 45 लाख रुपये के अनुदान का गबन किया।

इस कथित गबन के बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक समिति सदस्य गुरदेव सिंह ने बताया कि कुछ अधिकारियों ने लाखों रुपए ठगने के लिए फर्जी गांव बनाकर विकास के नाम पर लाखों रुपए लेकर कागजों को दफ्तर की फाइलों के नीचे दबा दिया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर  को लिखती शिकायत देकर उनसे इस मामले की उच्च स्तरीय निरपक्ष जांच करवाने की नहीं की है। इस मामले के उजागर होने के बाद एडीसी विकास फिरोजपुर सरदार लखविंदर सिंह रंधावा ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और इस धोखाधड़ी में शामिल जो भी अधिकारी या कर्मचारी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर द्वारा उन्हें इस मामले की जांच करने के आदेश दिए गए हैं तथा जांच पूरी होने के बाद इसकी रिपोर्ट डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर के समक्ष पेश की जाएगी।  व्हाइट के गांव के लोगों ने बताया कि फिरोजपुर में न्यू गट्टी राजो नाम का गांव है, लेकिन न्यू गट्टी नाम का कोई गांव नहीं है और न ही इस गांव में उस समय किसी प्रकार का विकास कार्य हुआ है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!