Edited By Vatika,Updated: 15 Sep, 2025 04:11 PM

पंजाब सरकार ने एक और छुट्टी का ऐलान किया है।
पंजाब डेस्कः पंजाब सरकार ने एक और छुट्टी का ऐलान किया है। दरअसल, सितंबर महीने में राज्य के लोगों को एक और सरकारी छुट्टी मिलने जा रही है।

राज्य सरकार ने कैलेंडर के मुताबिक 22 सितंबर (सोमवार) को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर पूरे पंजाब में सार्वजनिक छुट्टी ऐलान की है। इस दिन सभी सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। हाल ही में बाढ़ और भारी बारिश के कारण पंजाब में लगभग 2 हफ्ते तक स्कूल बंद रहे। अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और सरकार ने स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला लिया है। हालांकि, कई जिलों में अभी भी कक्षाएं पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाई हैं।