Edited By Kamini,Updated: 18 Feb, 2025 06:07 PM
![punjab government gives big relief to cattle keepers](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_2image_15_03_299391513dairy-ll.jpg)
पंजाब सरकार ने पशुपालकों को बड़ी राहत दी है।
पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार ने पशुपालकों को बड़ी राहत दी है। पंजाब सरकार ने राहत देते हुए बड़ा फैसला सुनाया है कि, पशुओं को सांप के डंसने पर उपचार और विषरोधी टीके मुफ्त लगेंगे। यह जानकारी उपनिदेशक पशुपालन डॉ. रविन्द्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि यह पहली बार है कि पालतू पशुओं जैसे बिल्ली, कुत्ते, भैंस और गाय को सांप के जहर से बचाने के लिए यह टीका जिले के पशु अस्पताल महद्दिया और सभी तहसील स्तर के अस्पतालों में उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सरकार झोपड़ियों में रखे जाने वाले घोड़ों, खच्चरों और गधों को भी टिटनेस से बचाने के लिए मुफ्त टीके लगाएगी। डॉ. रविन्द्र सिंह ने बताया कि पशुपालन विभाग ने गायों को लंपी स्किन से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया है, जिसके तहत अगले 20 दिनों में जिले की लगभग 68 हजार गायों को निशुल्क टीका लगाया जाएगा। गायों के टीकाकरण के लिए जिले में 40 टीमें गठित की गई हैं। इस टीकाकरण अभियान के लिए पशुपालन विभाग ने गोट पोक्स वैक्सीन की 68 हजार खुराकें जिले को भेजी हैं। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग की टीमें जिले के सभी शहरों व गांवों में घर-घर जाकर गायों का टीकाकरण पूरी तरह निशुल्क कर रही हैं। इसके साथ ही, जिले की सभी गौशालाओं में सभी मवेशियों का टीकाकरण भी पूरी तरह निशुल्क किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here