Edited By Vatika,Updated: 10 Feb, 2025 02:53 PM
![punjab government announcement for students](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_18_09_196224928cmmaan-ll.jpg)
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में रहने वाले हर वर्ग
जालंधर: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में रहने वाले हर वर्ग के लोगों की तरक्की के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पंजाब सरकार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के कल्याण के लिए उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को सुचारू रूप से चला रही है।
पंजाब सरकार ने वर्ष 2024-25 के दौरान छात्रवृत्ति के लिए 245 करोड़ रुपए की राशि आरक्षित की है। इसमें से 92 करोड़ रुपये की राशि सरकार ने अपने वार्षिक बजट में जारी की थी। इसके साथ ही 366 करोड़ रुपए की बकाया राशि भी जारी कर दी गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष छात्रवृत्ति योजना के तहत करीब 2 लाख 31 हजार छात्र पंजीकृत हुए, जिन्हें इस योजना के तहत अच्छी शिक्षा मिल रही है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने विद्यार्थियों के अभिभावकों से अपील की कि वे छात्रवृत्ति योजना के तहत अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए भविष्य में आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।