Edited By Kamini,Updated: 17 Jan, 2025 03:14 PM
पंजाब में धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, आए दिन ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं।
लुधियाना (ऋषि) : पंजाब में धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, आए दिन ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। लुधियाना में रजिस्ट्री करवाने के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं, जिन पर पुलिस ने कार्रवाई करेत हुए केस दर्ज कर लिए हैं।
रजिस्ट्री न करवा महिला से ठगी
लुधियाना में प्लाट बेचने के बाद समय पर महिला को रजिस्ट्री न करवा ठगी करने के आरोप में थाना सदर की पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी जोहन पीटर के अनुसार आरोपी की पहचान बिशंकर शाह निवासी गुरु अमरदास नगर, सुनेत के रुप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में उसी इलाके की रहने वाली उम्रीला ने बताया कि उक्त आरोपी से एक प्लाट खरीदा था। जिसने सभी पैसे ले लिए, लेकिन बाद में रजिस्ट्री करवाने से इंकार कर दिया। महिला ने इंसाफ के लिए पुलिस को शिकायत दी।
जाली हस्ताक्षर कर रजिस्ट्री करवाने का किया प्रयास
जाली हस्ताक्षर कर रजिस्ट्री करवाने का प्रयास करने और झूठे केस में फसाने के नाम पर धमकाने के आरोप में थाना सदर की पुलिस ने महिला की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान खामिद अली निवासी धांधरा रोड़ और नवतेज सिंह निवासी दुगरी के रुप में हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में जसपिंदर कौर निवासी गुरमोहर एन्क्लेव, प्रीत विहार ने बताया कि उक्त आरोपियों ने साजिश के चलते उसके जाली हस्ताक्षर कर प्रॉपर्टी हड़पने का प्रयास किया और गाली गालौच कर झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकियां दी।
रजिस्ट्री न करवा की ठगी
वहीं लुधियाना में एक और मामला आया जहां, पैसे लेकर रजिस्ट्री न करवा ठगी करने के आरोप में थाना सदर की पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान बी-शंकर निवासी गुरु अमरदास नगर के रुप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में गुलशन कुमार निवासी राजगुरु नगर ने बताया कि उक्त आरोपी ने प्लाट का इकरारनामा कर पैसे ले लिए, लेकिन बाद में रजिस्ट्री न करवा ठगी की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here