Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Aug, 2024 06:44 PM
विधानसभा हलका दीनानगर के अंतर्गत पुलिस स्टेशन बहरामपुर के अंदर लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिसके चलते लोगों में लुटेरों का आतंक देखा जा रहा है। ऐसी ही लूट का एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें कार सवार लुटेरों ने बाइक पर जा रहे...
बहरामपुर/दीनानगर (हरजिंद्र सिंह गोराया) : विधानसभा हलका दीनानगर के अंतर्गत पुलिस स्टेशन बहरामपुर के अंदर लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिसके चलते लोगों में लुटेरों का आतंक देखा जा रहा है। ऐसी ही लूट का एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें कार सवार लुटेरों ने बाइक पर जा रहे तीन युवकों को टक्कर मार दी तथा नीचे गिरा दिया और सोने की चेन व नकदी लूट फरार हो गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए लूट के शिकार पंकज सैनी पुत्र अजीत राज निवासी दोदवा ने बताया कि वह पठानकोट से किसी काम से लौट रहा था और अंधेरा होने के कारण दीनानगर से उसे लेने के लिए अपनी मोटरसाइकिल पर दो लड़कों को बुलाया। इसके बाद हम तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर दीनानगर से अपने गांव दोदवा जा रहे थे, गांव से करीब 1-2 किलोमीटर की दूरी पर पीछे से आ रहे एक वाहन ने मोटरसाइकिल को साइड मार दी, जिससे हम सड़क पर गिर गए। गाड़ी में तीन-चार लोगों ने कट्टे और अन्य हथियार लेकर हमें धमकाया और कहा, ''तुम्हारे पास जो कुछ भी है, वह मुझे दे दो।'' उनमें से एक ने मेरे गले से सोने की चेन छीन ली और करीब 15000 रुपए की नकदी भी छीन ली। इसकी सूचना बेहरामपुर पुलिस को दी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना का जायजा लिया और इसकी जांच की जा रही है।