Edited By Vatika,Updated: 04 Apr, 2025 01:15 PM

पुलिस अपनी तरफ से तो नहीं खिलाफ पूरी कार्रवाई करने में जुटी हुई है
जालंधर: एक तरफ पंजाब में नशे के खिलाफ युद्ध स्तर पर पुलिस काम कर रही है लेकिन हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है। बीती देर रात मकसूदां थाने के बाहर एक युवती नशे की हालत में झूमती मिली। देर रात सड़क पर नशे में धुत इस लड़की की वीडियो देखते ही देखते वायरल भी हो गई।
फिलहाल पुलिस के पास ऐसा कोई मामला नहीं पहुंचा है लेकिन वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लड़की शराब नहीं बल्कि ड्रग के नशे में थी। वह रोड से निकल रहे लोगों को हाथ हिला कर रोकने की कोशिश भी कर रही थी लेकिन उसकी हालत को देख कर किसी भी व्यक्ति ने गाड़ी नहीं रोकी। कुछ आगे जाकर लड़की गिरी भी लेकिन खुद ही सम्भल कर फिर से खड़ी हुई और आगे चली गई।
इससे साफ है कि अभी भी शहर में गुपचुप तरीके से नशा बेचा जा रहा है। पुलिस अपनी तरफ से तो नहीं खिलाफ पूरी कार्रवाई करने में जुटी हुई है लेकिन यह वीडियो जिस तरह से दिखाई दी, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि जालंधर की जड़ों में नशा पहुंच चुका है।