Edited By Kamini,Updated: 19 Jun, 2025 10:44 AM

विमान में यात्रियों सहित पंजाब कांग्रेस इंचार्ज के फंसने का मामला सामने आया है।
पंजाब डेस्क : पंजाब कांग्रेस प्रभारी के विमान में फंसने का मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे ने दावा किया कि बुधवार को दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंची फ्लाइट का दरवाजा नहीं खुल रहा था, जिसके कारण यात्री 30 मिनट से अधिक समय तक इंडिगो फ्लाइट में फंसे रहे। बताया जा रहा है कि, दिल्ली से आई इंडिगो की फ्लाइट 6E 6312 का मुख्य दरवाजा तकनीकी खराबी के चलते नहीं खुल पाया। फ्लाइट में कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य नेता भी मौजूद थे।
हालांकि, एयरपोर्ट अधिकारियों ने घटना के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी होने से इनकार किया है। महापौर मीनल चौबे ने बताया कि दोपहर 2.20 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद फ्लाइट संख्या 6ई-6312 का दरवाजा 30 मिनट से अधिक समय तक बंद रहा। वहीं भूपेश बघेल ने बताया कि दरवाजा खुलने के बाद यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here