पंजाब कांग्रेस की बढ़ी टैंशन! ये नेता भाजपा में हुए शामिल

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Dec, 2025 07:18 PM

punjab congress faces increased tension as these leaders joined the bjp

कांग्रेस के दर्जनों नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं, जिनमें पिंड जस्सोवाल (पटियाला देहाती) से पूर्व सरपंच युवराज शर्मा और पंच हरदीप सिंह, ब्लॉक-1 (पटियाला देहाती) के प्रधान चमकौर सिंह तथा तरखेड़ी (नाभा) से जगवीर सिंह और हरविंदर सिंह शामिल हैं। इन सभी...

पटियाला (राजेश पंजौला) : कांग्रेस के दर्जनों नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं, जिनमें पिंड जस्सोवाल (पटियाला देहाती) से पूर्व सरपंच युवराज शर्मा और पंच हरदीप सिंह, ब्लॉक-1 (पटियाला देहाती) के प्रधान चमकौर सिंह तथा तरखेड़ी (नाभा) से जगवीर सिंह और हरविंदर सिंह शामिल हैं। इन सभी नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

पूर्व सांसद महारानी परनीत कौर और भाजपा महिला मोर्चा की प्रधान जयइंद्र कौर ने नए नेताओं को पार्टी का सिरोपा पहनाकर भाजपा परिवार में गर्मजोशी से स्वागत किया। इस शामिल होने को जमीनी स्तर पर कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका और भाजपा के लिए मजबूती के रूप में देखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त, महिला मोर्चा की प्रधान जयइंद्र कौर द्वारा पटियाला देहाती से जिला परिषद और ब्लॉक समिति के उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। इसमें जिला परिषद के लिए पिंड चलेला से उम्मीदवार युवराज शर्मा, पिंड मंडौर से करमजीत कौर के नाम शामिल हैं।

ब्लॉक समिति के लिए पिंड जस्सोवाल से जरनैल कौर, मंडौर से कुलवंत सिंह, केदूपुर से सिम्मो देवी, अजनौदा कलां से जसबीर कौर, आलौवाल से राजविंदर कौर, हियाणा से अमृतपाल कौर, बाबू सिंह कॉलोनी से मनप्रीत सिंह, रोहटी छाना से चमकौर सिंह, लंग से भगवान सिंह, दंदराला खरौड़ से बेअंत कौर, चैलेला से जसविंदर कौर, रणजीत नगर से रफ़ला बेगम, सिउना से गुरदास सिंह, फग्गण माजरा से तरसेम सिंह, और बारन से लखविंदर सिंह सहित कई अन्य नाम शामिल हैं। इस अवसर पर जिला प्रधान विजय कुमार कूका, सतबीर खटरा, अतुल जोशी, बरींदर बित्तू, मंडल प्रधान गुरभजन लचकानी एवं मंडल प्रधान गुरध्यान सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!