Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Jan, 2025 11:07 PM
दोराहा के वार्ड नंबर 9 जैपुरा रोड स्थित सुंदर नगर कॉलोनी में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा ने रोज-रोज की छेड़छाड़ से तंग आकर दिल दहलाने वाला कदम उठाते हुए अपने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
दोराहा (विनायक): दोराहा के वार्ड नंबर 9 जैपुरा रोड स्थित सुंदर नगर कॉलोनी में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा ने रोज-रोज की छेड़छाड़ से तंग आकर दिल दहलाने वाला कदम उठाते हुए अपने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। बाद में जिसे गंभीर घायल अवस्था में उसके परिजनों ने तत्काल घटनास्थल से ले जाकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता सरस्वती मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल दोराहा में 12वीं कक्षा की छात्रा है। इस दौरान आरोपी मनप्रीत सिंह उसका पीछा करता था और उसके साथ छेड़छाड़ करता था, रास्ते में उसे जबरन रोककर बात करने के लिए परेशान करता था। 16 जनवरी को जब वह स्कूल वैन से घर आई तो उस दिन भी आरोपी ने रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर वह बहुत डर गई और घर की दूसरी मंजिल से कूद गई। इस घटना संबंधी पीड़िता के बयान के आधार पर दोराहा पुलिस ने आरोपी मनप्रीत सिंह निवासी गांव गुरदितपुरा, थाना दोराहा, जिला लुधियाना के खिलाफ धारा 75, 78, 79 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच व गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।