Edited By Kalash,Updated: 08 Jan, 2025 12:14 PM
इस बारे में पुलिस के उच्च अधिकारियों से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने यह कहकर बात खत्म कर दी कि दूसरे राज्य की पुलिस आई है और मामला काफी संगीन है इसलिए अभी कुछ नहीं कह सकते।
जगराओं : जगराओं के शास्त्री नगर इलाके से एक लड़के को तेलंगाना पुलिस ने हिरासत में लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना पुलिस साइबर अपराध में वांछित एक अपराधी की तलाश करते हुए थाना सिटी जगराओं के क्षेत्र शास्त्री नगर पहुंची, जहां एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और जगराओं के थाना सिटी पुलिस स्टेशन लाया गया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
पूरे मामले पर लुधियाना ग्रामीण पुलिस बड़े अधिकारी पूरी तरह से चुप हैं। जानकारी के बाद यह बात सामने आई है कि यह साइबर क्राइम का मामला है और इसमें गिरफ्तार लड़के के अलावा बड़े घर के लड़के का नाम भी शामिल होने की भी बात निकलकर सामने आ रही है।
इस बारे में पुलिस के उच्च अधिकारियों से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने यह कहकर बात खत्म कर दी कि दूसरे राज्य की पुलिस आई है और मामला काफी संगीन है इसलिए अभी कुछ नहीं कह सकते।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here