Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Aug, 2025 09:20 PM

थाना वैरोके पुलिस ने मारपीट करने वाले 2 पक्षों के 10 व्यक्तियों पर क्रॉस पर्चा दर्ज किया है।
जलालाबाद (बंटी दहूजा) : थाना वैरोके पुलिस ने मारपीट करने वाले 2 पक्षों के 10 व्यक्तियों पर क्रॉस पर्चा दर्ज किया है। जांच अधिकारी महिंदर सिंह ने बताया कि उनको संदीप सिंह पुत्र हरमीत सिंह निवासी चक्क दुमाल उर्फ टिंडा वाला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिनांक 02-08-2025 को नहरी पानी वाले खाल में कच्ची मिट्टी पक्की सड़क के साथ नहरी पानी वाले खाल में चली गई। उसका पिता हरमीत सिंह कहीं से खाल में से मिट्टी निकालकर करनैल सिंह के धान के खेत में डाल रहा था तो करनैल सिंह पुत्र नछत्तर सिंह, सुखचैन सिंह पुत्र बलविंदर सिंह, जसकरण सिंह पुत्र करनैल सिंह, दीदार सिंह पुत्र करतार सिंह, जगसीर सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी चक्क दुमाल उर्फ टिंडा वाला ने इस बात का बुरा माना। जिस पर दोनों पार्टियां आपस में लड़ाई करने लगीं और दोनों पक्षों को चोटें आईं। जिन पर धारा 118(1), 193(3), 190 बीएनएस के अधीन पर्चा दर्ज किया गया है।
जांच अधिकारी महिंदर सिंह ने बताया कि उनको दूसरे पक्ष के करनैल सिंह पुत्र नछत्तर सिंह निवासी चक्क दुमाल उर्फ टिंडा वाला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिनांक 02-08-2025 को बारिश बहुत ज्यादा होने के कारण हरमीत सिंह और उसका लड़का नहरी खाल से मिट्टी निकालकर करनैल सिंह के खेतों में डाल रहे थे। इस बात का उलांभा जब हरमीत सिंह को दिया तो हरमीत सिंह पुत्र करतार सिंह, संदीप सिंह पुत्र हरमीत सिंह, जसकरण सिंह पुत्र करता सिंह, सतवीर सिंह पुत्र गुरा सिंह, जगदीश सिंह पुत्र हरमीत सिंह निवासी चक्क दुमाल उर्फ टिंडा वाला ने इस बात की रंजिश रख ली और उसकी तथा उसके परिवार की मारपीट की। जिन पर धारा 118(1), 193(3), 190 बीएनएस के अधीन क्रॉस पर्चा दर्ज किया गया है।