Edited By Kamini,Updated: 03 Aug, 2024 08:01 PM
मामूली विवाद को लेकर कस्बा सरना के पास 2 पक्षों में खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है।
पठानकोट : मामूली विवाद को लेकर कस्बा सरना के पास 2 पक्षों में खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, 2 दिन पहले एक दुकान पर स्कूटी खड़ी करने को लेकर चालक के साथ गांव फरवाल के सरपंच की बहस हो गई। ये बहस इतनी ज्यादा हो गई कि देखते ही देखते इसने भयानक रूप ले लिया
इस दौरान सरपंच ने अपने साथियों बुलाकर स्कूटी चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना पुरी सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित द्वारा पुलिस से इंसाफ की मांग की जा रही है। पीड़ित युवक को तुरन्त अस्पातल में ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। उसने पुलिस को बताया कि दुकान के बाहर स्कूटी पार्क करने के पर सरपंच उसके साथ बहस करने लगा और गाली गलौच करते हुए उसने अपने साथियों को भी बुला लिया। जिन्होंने उसके साथ मारपीट करके उसे घायल कर दिया।
थानास दर के एसएचओ ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए सरपंच सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सरपंच को काबू कर लिया है, जबकि बाकी फरार हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लियाजाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here