Edited By Vatika,Updated: 15 Feb, 2025 09:11 AM
![punjab big encounter](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_12_084399039jammukashmirbreakingnew-ll.jpg)
पुलिस ने भी वाहन का पीछा किया और गोलियां चलाईं।
तरनतारन: तरनतारन में पंजाब पुलिस और गैंगस्टरों के बीच बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गत देर रात लंडा हरिके गैंग के गुर्गों के साथ पुलिस का मुकाबला हुआ।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने भुल्लर गांव के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस बीच जब पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी रोकी तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के बाद आरोपियों ने वाहन को खेतों में खड़ा कर दिया। पुलिस ने भी वाहन का पीछा किया और गोलियां चलाईं।
पुलिस की गोलीबारी में एक आरोपी को गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घायल आरोपी की पहचान जसकरण सिंह के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, मैगजीन और कारतूस बरामद किए गए हैं।