पंजाब विधानसभा चुनाव: पांचवे दिन 559 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 31 Jan, 2022 09:51 PM

punjab assembly elections 559 nominations filed on the fifth day

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि एनकोर सॉफ्टवेयर पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पांचवें दिन राज्य में केवल 559 नामांकन ही दाखिल हुए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले चार दिनों के दौरान 619 नामांकन दाखिल होने...

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि एनकोर सॉफ्टवेयर पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पांचवें दिन राज्य में केवल 559 नामांकन ही दाखिल हुए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले चार दिनों के दौरान 619 नामांकन दाखिल होने के साथ, अब राज्य में दाखिल हुए नामांकन की कुल संख्या 1,178 हो गई है।

डा. राजू ने बताया कि 1 फरवरी 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है।डा. राजू ने मतदाताओं से अपील की है कि वह मोबाइल एप्लीकेशन ‘नो यूअर कैंडीडेट’ का अधिक से अधिक प्रयोग करें, जिसका प्रयोग करके मतदाता किसी भी उम्मीदवार की फोटो सहित उसके अन्य विवरण और आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित बनाने के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में व्यापक प्रचार और जागरूकता प्रदान करने के लिए मोबाइल ऐप तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और इसका लिंक आयोग की वेबसाईट पर भी उपलब्ध है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!