Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Jan, 2025 09:01 PM
अमृतसर में हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 3 आरोपी को काबू किया गया है।
अमृतसर (संजीव): अमृतसर में हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 3 आरोपी को काबू किया गया है। बताया जा रहा है कि सी.आई.ए. स्टाफ ने थाना सदर क्षेत्र में किए गए आप्रेशन के दौरान हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें गिरोह के मैंबर रोहित, सुखराज सिंह, गुंगा व जुगराज सिंह निक्का को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 32 बोर की एक पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने हथियार कब्जे में ले आरोपियों के विरुद्ध आर्म्ज एक्ट के अधीन केस दर्ज कर लिया। फिलहाल तीनों आरोपियों को माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिनसे गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है।