Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Mar, 2025 08:18 PM

दो दिन पहले मोहाली में मोमोज बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया था, जिसमें गंदगी को लेकर कई तरह के खुलासे किए गए थे और फैक्टरी के अंदर एक जानवर का सिर भी बरामद किया गया था, जिसके बाद मोमोज के शौकीनों व हर तरफ हड़कंप मच गया था।
पंजाब डैस्क : दो दिन पहले मोहाली में मोमोज बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया था, जिसमें गंदगी को लेकर कई तरह के खुलासे किए गए थे और फैक्टरी के अंदर एक जानवर का सिर भी बरामद किया गया था, जिसके बाद मोमोज के शौकीनों व हर तरफ हड़कंप मच गया था। वहीं अब मटौर स्थित इस फैक्टरी को लेकर प्रशासन का बड़ा खुलासा सामने आया है। जिसमें खुलासा हुआ है कि हैल्थ विभाग की टीम ने जो जानवर का सिर बरामद किया था, उसकी जांच करने पर पता चला है कि यह सिर किसी कुत्ते आदि का नहीं, बल्कि बकरी या बकरे का ही था।
बता दें कि पंजाब के मोहाली में मटौर में दो दिन पहले मोमोज बनाने वाले एक फैक्टरी में हेल्थ विभाग की टीम ने रेड कर वहां एक फ्रिज से कुत्ते का कटा सिर मिला था। इसके अलावा सड़ा हुआ चिकन भी टीम ने बरामद किया था। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी कि आखिर कैसे एक मोमोज बनाने वाली फैक्टरी लोगों को गंदगी खिलाए जा रही थी।