Edited By Vatika,Updated: 16 Apr, 2025 12:36 PM

पंजाब में बड़ा हादसे की खबर सामने आई है।
हाजीपुर (जोशी): पंजाब में बड़ा हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, हाजीपुर शहर का माहौल उस समय गमगीन हो गया जब हाजीपुर के बरड़ कॉलोनी में एक ओवरलोड टिप्पर ने एक एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
हाजीपुर पुलिस को दिए बयान में अवतार सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी मोहल्ला बरड़ कॉलोनी हाजीपुर ने बताया कि उसका भतीजा मुकेश कुमार (32) पुत्र देस राज निवासी बरड़ कॉलोनी हाजीपुर, उसके दूसरे भतीजे रवि कुमार की बेटी परी (7) व बेटा समीर (5) तथा मोहल्ले का ही एक लड़का आकाश पुत्र देस (30) समय करीब 9-10 बजे बाजार से एक्टिवा पर सवार होकर अपनी साइड घर को लौट रहे थे। वह भी घर को जाने के लिए मोहल्ले के मोड़ पर खड़ा था तो मोहल्ले के मेन जी.टी.रोड पर एक टिप्पर पहले ही साइड पर खड़ा था।
एक्टिवा मुकेश कुमार चला रहा था, जबकि टिप्पर चालक सुरिंदर सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी राजपुर पुलिस थाना दसूहा, टिप्पर नंबर पी.बी.05-ए. नं.-5348 को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिससे लड़का समीर व लड़की परी व आकाश की मौके पर ही मौत हो गई तथा मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। हाजीपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मुकेश कुमार को जालंधर रेफर कर दिया गया है। लोगों ने टिप्पर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। हाजीपुर थाने में टिप्पर चालक सुरिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।