Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Sep, 2024 05:09 PM
अपने अच्छे भविष्य और परिवार के लिए रोटी रोजी कमाने और पढ़ाई करने के लिए कनेडा गए फिरोजपुर के कस्बा मल्लांवाला के एक करीब 23 वर्ष से युवक की कनेडा में भेदभरी हालत में मौत हो गई है और इस युवक का भेदभरी हालत में शव मिलने का पता चलते ही पूरे एरिया में...
फिरोजपुर : अपने अच्छे भविष्य और परिवार के लिए रोटी रोजी कमाने और पढ़ाई करने के लिए कनेडा गए फिरोजपुर के कस्बा मल्लांवाला के एक करीब 23 वर्ष से युवक की कनेडा में भेदभरी हालत में मौत हो गई है और इस युवक का भेदभरी हालत में शव मिलने का पता चलते ही पूरे एरिया में शोक की लहर दौड़ गई है और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतक युवक के पिता बलविंदर सिंह वासी बस्ती चाहल दाखली मल्लांवाला ने बताया कि उनका बेटा ओंकारकार दीप सिंह (उम्र करीब 23 वर्ष ) पढ़ाई करने के लिए करीब ढाई वर्ष पहले कनेडा के शहर बैडमिंटन में गया था, जिसकी पढ़ाई लगभग खत्म हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि एक सितंबर की रात को उनकी आखिरी बार अपने बेटे ओंकारदीप के साथ मोबायल फोन पर बात हुई थी और उसके बाद उसका फोन लगातार बंद आ रहा था जिस संबंधी उन्होंने अपने कनेडा में रहते रिश्तेदार को बताया और उन्होंने भी बताया कि ओंकारदीप का फोन मोबाइल फोन बंद आ रहा है। उनके द्वारा ओंकार की गुमशुदगी की जानकारी कनेडा पुलिस को दी गई और रिपोर्ट लिखवाई गई। उन्होंने बताया कि 9 सितंबर को कनेडा में रहते उनके उस रिश्तेदार को कनेडा पुलिस ने फोन करके बताया कि ओंकार दीप सिंह का शव दरिया के किनारे बुरी हालत में पड़ा हुआ मिला है जिसकी मौके पर पहचान की गई और कनेडा पुलिस द्वारा युवक ओंकार दीप का शव अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।