Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 May, 2024 12:42 AM

टिप्पर ट्रक के नीचे आने से पत्नी की मौत और पति के घायल होने की खबर है। इस संबंध में मृतका के पति जसवन्त सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी गांव पेजोचक्क ने बताया कि वह अपनी पत्नी जसविन्दर कौर के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बटाला की ओर जा रहा था।
बटाला : टिप्पर ट्रक के नीचे आने से पत्नी की मौत और पति के घायल होने की खबर है। इस संबंध में मृतका के पति जसवन्त सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी गांव पेजोचक्क ने बताया कि वह अपनी पत्नी जसविन्दर कौर के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बटाला की ओर जा रहा था। इस दौरान जब वह श्री हरगोबिंदपुर बाजार में पहुंचे तो एक तेज रफ्तार टिप्पर ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिसके परिणामस्वरूप जसविंदर कौर टिप्पर के नीचे आ गई और उसका टायर महिला के ऊपर से गुजरने के चलते वह गंभीर घायल हो गई। इसी बीच चोट लगने से जसवन्त सिंह भी घायल हो गया। हादसे की खबर मिलते ही हरगोबिंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और टिप्पर ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया है।