Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 May, 2025 01:18 AM

जोड़ेपुल नहर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे का खुलासा हुआ, जब गोताखोरों ने एक कार को नहर से बाहर निकाला।
खन्ना : जोड़ेपुल नहर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे का खुलासा हुआ, जब गोताखोरों ने एक कार को नहर से बाहर निकाला। यह वही कार थी, जिसमें सवार चार युवक 10 मई की रात से लापता थे। कार मिलने के साथ ही चारों युवकों के शव भी बरामद किए गए, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय जतिंदर कुमार (निवासी जयपुर, राजस्थान), 28 वर्षीय गोपाल कृष्ण (जयपुर), 22 वर्षीय सूजन मलिक (हिमाचल प्रदेश) और गगन (भवानीगढ़) के रूप में हुई है। सभी मृतक धूरी रोड स्थित गांव सांगला की भारत ऑटो कार एजैंसी में कर्मचारी थे और कार से हरिद्वार गए थे।
मृतकों में एक कंपनी मैनेजर, स्टोर कीपर व 2 अन्य कर्मी थे।जानकारी के मुताबिक, ये चारों कर्मचारी 10 मई की रात को बिना बताए ब्लैकआऊट के बीच निकले थे। बाद में उनका संपर्क टूट गया था। उनकी आखिरी मोबाइल लोकेशन जोड़ेपुल नहर के पास मिली थी। इसी आधार पर परिवार और पुलिस ने नहर में तलाश शुरू की थी। गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद आज कार नहर से बाहर निकाली जा सकी। पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस हादसे ने जहां चार परिवारों को हमेशा के लिए गहरा जख्म दिया है, वहीं सड़क सुरक्षा और रात्रि यात्रा के खतरों को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कार नहर में कैसे गिरी – क्या यह एक दुर्घटना थी, वाहन पर नियंत्रण खोना या कोई अन्य तकनीकी कारण।