Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Jan, 2025 12:20 AM
अमृतसर से लगते सीमा क्षेत्र में बी.एस.एफ. के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है।
अमृतसर (नीरज): अमृतसर से लगते सीमा क्षेत्र में बी.एस.एफ. के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बताया जा रहा है कि बी.एस.एफ. अमृतसर सैक्टर की टीम ने पुलिस के साथ एक ज्वाइंट ऑप्रेशन के दौरान सीमावर्ती गांव अटारी के इलाके में हैरोइन की खेप लेने आए 2 तस्करों को 5.30 ग्राम हैरोइन के पैकेट के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
वहीं अजनाला के सीमावर्ती गांव बल्लड़वाल के इलाके में दो किलो से ज्यादा हैरोइन व 40.9 एम.एम. की गोलियां भी पकड़ी हैं। पकड़ी गई हैरोइन की कीमत 13 करोड़ रुपए के करीब आकी जा रही है।