Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Dec, 2024 11:19 PM
विजिलैंस ब्यूरो पंजाब की ओर से राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सोमवार को आर.टी.ओ. ऑफिस में दबिश देकर डाटा एंट्री वाले 2 ऑप्रेटरों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू कर लिया गया।
पठानकोट : विजिलैंस ब्यूरो पंजाब की ओर से राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सोमवार को आर.टी.ओ. ऑफिस में दबिश देकर डाटा एंट्री वाले 2 ऑप्रेटरों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू कर लिया गया। आरोपी कर्मियों की पहचान जतिंदर कुमार डाटा एंट्री ऑप्रेटर और मुकेश दोनों को पंजीकरण और परिवहन प्राधिकरण (आर.टी.ए) कार्यालय पठानकोट में तैनात हैं, जिन्हें 5500 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
विजिलैंस अधिकारी ने खुलासा करते हुए बताया कि उपरोक्त आरोपियों को जिले के गांव मनवाल निवासी सुरजीत कुमार की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्त्ता ने विजिलैंस से संपर्क किया था और अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके वाहन को हिमाचल प्रदेश नंबर से पंजाब राज्य पंजीकरण नंबर पर स्थानांतरित करने के लिए 5500 रुपए की रिश्वत की मांग की।
शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलैंस टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उपरोक्त दोनों आरोपियों को आधिकारिक गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्त्ता से 5500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ विजिलैंस ब्यूरो थाने, अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।