Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Aug, 2023 10:07 PM

होशियारपुर पहुंचे लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आज सड़क के मुरम्मत के कार्य का उदघाटन किया। कैबिनेट मंत्री ने करीब 8 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली बेगोवाल-मियानी सड़क के मुरम्मत कार्य का उदघाटन किया।
होशियारपुर : होशियारपुर पहुंचे लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आज सड़क के मुरम्मत के कार्य का उदघाटन किया। कैबिनेट मंत्री ने करीब 8 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली बेगोवाल-मियानी सड़क के मुरम्मत कार्य का उदघाटन किया। इस मौके पर उनके साथ उड़मुड़ से विधायक जसवीर सिंह राजा गिल व होशियारपुर के डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल भी मौजूद थे।
इस दौरान मंत्री ने कहा कि इस सड़क की काफी सालों से अनदेखी की जा रही थी, लेकिन पंजाब सरकार सड़कों के निर्माण व उनकी मुरम्मत कार्यों के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि बेगोवाल-मियानी सड़क मुकेरियां, दसूहा और टांडा हलकों को कपूरथला और जालंधर जिलों के साथ जोड़ती है। वहीं इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सड़क के मुरम्मत कार्य को सही ढंग से करने व जल्द से जल्द इस काम को पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।