Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Dec, 2025 12:30 AM

मलोट इलाके के लिए विदेश से एक और बुरी खबर आई है। बीती रात खाने की ढाब गांव के 23 साल के नौजवान की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई। इस खबर से गांव और इलाके में दुख फैल गया है।
मलोट (जुनेजा): मलोट इलाके के लिए विदेश से एक और बुरी खबर आई है। बीती रात खाने की ढाब गांव के 23 साल के नौजवान की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई। इस खबर से गांव और इलाके में दुख फैल गया है।
खाने की ढाब गांव के पूर्व सरपंच रघबीर सिंह ने बताया कि उनका भतीजा विक्रमजीत सिंह पुत्र बलराज सिंह पिछले 3 साल से कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में रह रहा था। वह ट्रक चलाता था। आज सुबह 2 बजे इंडिया में जब कनाडा में दोपहर के 2 बज रहे थे। विक्रमजीत सिंह सड़क हादसे का शिकार हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बुरी खबर से पूरे इलाके में दुख फैल गया है। अभी 5 दिन पहले ही मलोट सब-डिवीजन के वरिंग खेड़ा गांव के गुरप्रीत सिंह की भी कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई थी।