Edited By Vatika,Updated: 27 May, 2025 01:54 PM

विजिलेंस मोहाली टीम ने पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के
पटियाला/नाभा (बलजिंदर, राहुल): विजिलेंस मोहाली टीम ने पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के एस.डी.ओ. को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, एस.डी.ओ. महिंदर सिंह ने गांव पेधनी थाना भादसों के निवासी मनिंदर सिंह पुत्र जय सिंह और रणजीत सिंह पुत्र काका सिंह, निवासी मोहाली से मोटर का कनेक्शन बदलवाने के बदले में पैसे की मांग की थी।
इस दौरान फ्लाइंग स्क्वाड मोहाली की टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एस.डी.ओ. महिंदर सिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस संबंध में विजिलेंस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।