Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Mar, 2025 08:13 PM

होशियारपुर जिले के अधीन आते इलाका हरियाना में बिजली कट लगने की सूचना है।
हरियाना (आनंद): होशियारपुर जिले के अधीन आते इलाका हरियाना में बिजली कट लगने की सूचना है। सतनाम सिंह एस.डी.ओ. उपमंडल पी.एस.पी.सी.एल. हरियाना ने बताया है कि 132 के.वी. चौहाल सब-स्टेशन से आने वाली 66 के.वी. सब-स्टेशन जनौड़ी लाइन की आवश्यक मुरम्मत के लिए जनौड़ी सब-स्टेशन से चलने वाले सभी फीडर जैसे फीडर 11 के.वी. लालपुर यू.पी.एस., 11 के.वी. वसी वाजीद ए.पी. कंडी, 11 के.वी.भटोलिया ए.पी., 11 के.वी. ढोलवाहा मिक्स कंडी, 11 के.वी. जनौड़ी-2, 11 के.वी. अतवारापुर की सप्लाई 24 मार्च को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
इसके कारण जनौड़ी, टप्पा, बहेड़ा, बॉडीखड्ड, कूकानेट, देहरियां लालपुर, रोड़ा, काहलवां, भटोलियां डंडोह, अतवारापुर इत्यादि गांवों के घरों, ट्यूबवैलों व फैक्टरियों की सप्लाई उपरोक्त दिए गए समय के अनुसार बंद रहेगी।