Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Apr, 2025 05:43 PM

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में कल बिजली कट लगने की सूचना है।
पंजाब डैस्क: पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में कल बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे जानकारी देते सहायक कार्यकारी इंजीनियर शहरी सब-डिवीजन श्री मुक्तसर साहिब ने बताया कि 132 केवी सब-स्टेशन श्री मुक्तसर साहिब की ओर से 11 केवी बस बार-2 पर नया ब्रेकर बस-बार से जोड़ने के लिए 19 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 11 केवी संगूधौण एपी, 11 केवी टाउन, डीकेएस एन्क्लेव, गुरदेव विहार सेक्टर 2, पार्क डिस्पोजल, रेलवे रोड, थांदेवाला यूपीएस की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इसी तरह गुरदासपुर में भी बिजली कट लगेगा। जानकारी अनुसार पावरकॉम गुरदासपुर से संबंधित सिटी फीडर की बिजली सप्लाई 19 अप्रैल को बंद रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप मंडल अफसर शहरी गुरदासपुर इंजीनियर भूपिंदर सिंह कलेर ने बताया कि सिटी फीडर के बंद रहने से प्रेम नगर एरिया, बीज वाली मार्केट, लाइब्रेरी चौक से हनुमान चौक, बाटा चौक और इमामवाड़ा चौक के साथ लगते एरिया की बिजली सप्लाई सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।