Edited By Kalash,Updated: 03 Apr, 2025 02:38 PM
फरीदकोट (जसबीर कौर जस्सी, बांसल): अतिरिक्त अधीक्षक इंजीनियर हरिंदर सिंह चहल पी.एस.पी.सी.एल. फरीदकोट डिवीजन ने बताया कि 4 व 5 अप्रैल को 132 के.वी. सादिक-फरीदकोट लाइन के आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण 132 के.वी. सब-स्टेशन फरीदकोट से चलने वाले सभी 11 के.वी. फीडरों की बिजली सप्लाई सुबह 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक बंद रहेगी। इसके साथ फिरोजपुर रोड, पुरी कॉलोनी, भान सिंह कॉलोनी, गुरु नानक कॉलोनी, टीचर कॉलोनी, गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज, लाइन बाजार, आदर्श नगर, सिविल अस्पताल फरीदकोट, ज्ञानी जैल सिंह एवेन्यू, मोहल्ला महीखाना, मेन बाजार, मोहल्ला सेठियां, बाबा फरीद एरिया, अंबेडकर नगर, कंमेआना गेट, ओल्ड कैंट रोड, दशमेश नगर, सारा सदीक रोड और प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज फरीदकोट एरिया की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
सुल्तानपुर लोधी: बिजली बंद रहेगी
सुल्तानपुर लोधी (सोढी): सुल्तानपुर लोधी के एस.डी.ओ. इंजी. कुलविंदर सिंह संधू ने कहा कि 66 के.वी. तलवंडी माधो ग्रिड पर चलने वाले सभी घरों और मोटर 11 के.वी. फीडर टावरों के निर्माण के लिए 4 अप्रैल 2025 को फीडर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगी।
सनौर: बिजली बंद रहेगी
सनौर (जोसन): बिजली कार्यालय सब-डिवीजन सनौर के अंतर्गत 66 के.वी. ग्रिड सनौर से चलती हाई वोल्टेज बिजली लाइनों, शहरी सनौर, अनाज मंडी, खाशीयां अर्बन और असमानपुर 24 घंटे फीडरों की आने वाले गर्मी के मौसम को मुख्य रखते हुए जरूरी संभाल और मरम्मत कार्य करने के लिए सनौर शहर तथा आसपास के गांवों ललीना, बल्लां, बलमगढ़, गन्नौर, खुड्डा, फतेहपुर, खासियां, असरपुर, करतारपुर, हीरागढ़, अकौत, असमानपुर आदि की बिजली आपूर्ति 3 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी।
जालंधर: आज दर्जनों इलाकों में बिजली गुल
जालंधर (पुनीत): 3 अप्रैल को 66 के.वी. टी.वी. सैंटर सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. तेज मोहन नगर, न्यू अशोक नगर, लिंक रोड, परूथी अस्पताल सहित विभिन्न फीडरों के अन्तर्गत आते दर्जनों इलाकों की बिजली सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बंद रखी जाएगी। इसी के चलते बस्ती शेख अड्डा, चिट्टा स्कूल, अवतार नगर गली नंबर 0 से 13, मौचियां मोहल्ला, तेज मोहन नगर, अशोक नगर दयाल नगर, नकोदर चौक, लाजपत नगर, खालसा स्कूल मार्कीट, लिंक रोड, अबादपुरा, डी-मार्ट, स्पोर्टस मार्कीट, अवतार नगर, अशोक नगर, टैगोर नगर, निजातम नगर व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
मुल्लांपुर दाखा: आज बिजली गुल रहेगी
मुल्लांपुर दाखा (कालिया): 66 के.वी. अड्डा दाखा में जरुरी मरम्मत कार्य के कारण अड्डा दाखा से चलने वाले सभी फीडर 3 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। एस.डी.ओ. परमिंदर सिंह ने बताया कि सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
नाभा: बिजली आपूर्ति बंद रहेगी
नाभा(खुराना): बिजली बोर्ड शहरी के एस.डी.ओ. इंजीनियर कश्मीर सिंह ने बताया कि 66 के.वी. नए ग्रिड नाभा पर आवश्यक मरम्मत कार्य करने के लिए 3 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, जिसके कारण 66 के.वी. नए ग्रिड नाभा से चल रही 11 के.वी. बीर सिंह फीडर, 11 के.वी., मैहस गेट फीडर, 11 के.वी. अजीत फीडर, और 11 के. भी. थूही रोड फीडर से जुड़े क्षेत्र बीर सिंह कॉलोनी, शिवा एन्क्लेव कॉलोनी, प्रीत बिहार, पटेल नगर, विकास कॉलोनी, मुन्नालाल एन्क्लेव, शारदा कॉलोनी, थूही रोड, अजीत नगर, बत्ता बाग, रंजीत नगर, तुलसी चौक, मोदी मिल, करियाना भवन, राइस एस्टेट, कुलाड़ मंडी, पंजाबी बाग और जसपाल कॉलोनी में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here