Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Dec, 2025 04:59 PM

पंजाब के जलालाबाद में बिजली कट लगने की सूचना है।
जलालाबाद (बजाज) : पंजाब के जलालाबाद में बिजली कट लगने की सूचना है। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड जलालाबाद अर्बन सब-डिवीजन के एस.डी.ओ. संदीप कुमार ने बताया कि 132 केवी पावर हाउस जलालाबाद में जरूरी मैंटेनेंस का काम करने के लिए, जलालाबाद के 132 केवी पावर हाउस से चलने वाले 11 के.वी. फीडर जलालाबाद शहर के तहत आने वाले एरिया, आलमके, टिवाना रोड, बग्घा बाजार, सुखेरा, घूरी, कालू वाला, घांगा, फाजिल्का रोड फीडर में 07-12-2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।