Edited By Urmila,Updated: 01 Oct, 2024 12:48 PM
पंजाब में पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है और इसे लेकर राजनीति भी गरमा गई है। इस बार भले ही सरकार ने बिना किसी पार्टी सिंबल के चुनाव कराने का फैसला किया है।
चंडीगढ़ : पंजाब में पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है और इसे लेकर राजनीति भी गरमा गई है। इस बार भले ही सरकार ने बिना किसी पार्टी सिंबल के चुनाव कराने का फैसला किया है, लेकिन अभी भी चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच तनातनी जारी है।
पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पंचायती चुनावों में कांग्रेस, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल द्वारा धांधली करने के आरोप लगाए गए हैं। इस विरद्धु शिकायत करने के लिए आज पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य चुनाव आयोग से मिलकर इसकी शिकायत करेगा।
जानकारी के मुताबिक, हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल दोपहर करीब साढ़े 12.30 बजे राज्य चुनाव आयोग से मिलने जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ स्थित आयोग के कार्यालय में मुलाकात करेगा। इस दौरान वे कांग्रेस, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल द्वारा पंचायत चुनाव में धांधली की शिकायत करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here