Edited By Urmila,Updated: 29 Jul, 2025 01:04 PM

नगर थाना नं 1 की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने तहसील परिसर में नशे के टीके सहित पकडे़ एक युवक की निशानदेही पर एक नशा तस्कर के घर से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, व विदेशी करंसी बरामद की।
अबोहर (भारद्वाज): नगर थाना नं 1 की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने तहसील परिसर में नशे के टीके सहित पकडे़ एक युवक की निशानदेही पर एक नशा तस्कर के घर से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, व विदेशी करंसी बरामद की। गत दोपहर तहसील परिसर में कुछ लोगों ने गाड़ियों के निकट एक युवक को संदिग्ध हालत में खड़ा देखा उन्होंने सोचा कि रोज की भांति कोई चोर बाइक चुराने का प्रयास कर रहा होगा। जब उन्होंने नजदीक जाकर देखा तो एक युवक नशे की सरिंज छोड़कर भागने लगा जिसे उक्त लोगो ने काबू कर वकील भाईचारे को सूचित किया। जिस पर समाज सेवी लक्की वैयर ने अन्य वकीलों की मदद से उसे काबू कर अपने कैबिन में ले गए और समाज सेवी राजू चराया व पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर राजू चराया, शंटी, सोनू स्वामी, पुनीत अरोड़ा व पुलिस के ए.एस.आई. गुरमेल सिंह, काला सिंह, बबलू पहुचे और युवक से पूछताछ की जिसने अपनी पहचान ठाकर आबादी निवासी के तौर पर बताई। पुलिस द्वारा पूछने पर उसने बताया कि धर्म नगरी गली नंबर 9 के एक सन्नी नामक युवक से नशा लाता है। इसके बाद समाज सेवकों ने पुलिस से उकत युवक के माध्यम से नशा तस्कर पर कार्रवाई करने की मांग की जिस पर समाज सेवक उसे अपनी गाड़ी में ले गए और उक्त मोहल्ले में ले जाकर नशा तस्कर का घर पूछा जिसने गाड़ी में ही इशारा कर पुलिस को सन्नी के बारे में बताया।

इधर पुलिस टीम ने जब सन्नी के घर जाकर दबोचा तो पाया कि उसके घर में काफी नशे का सामान था जिस पर उन्होंने थाना प्रभारी को सूचना दी जिस पर एस.एच.ओ. परमजीत अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे घर के हर कमरे के बिस्तरो, बर्तनों, व अन्य जगहों से भारी मात्रा में नशीली गोलियां, इंजेक्शन की शीशियां व नई सरिंजे बरामद हुई। सन्नी के घर से भारतीय करंसी के साथ साथ विदेशी डालर भी मिले। सख्ती से पूछने पर सन्नी ने बताया कि वह यह सब ऑनलाइन मंगवाता था। जिस पर पुलिस ने करीब डेढ घंटे तक पूरे घर को खंगाला और बरामद हुए नशीले पदार्थों सहित उसे अपने साथ थाने ले गए।
मोहल्लावासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर बड़ी राहत महसूस करते हुए कहा कि उक्त युवक और उसकी बुजुर्ग मां पिछले काफी समय से नशा तस्करी कर रहे हैं। जिनके कारण उनके मोहल्ले के 3 युवकों की मौत हो चुकी है। लेकिन मोहल्ले के लोग इनकी धमकियों के कारण कुछ भी नहीं बता पा रहे थे। इधर थाना प्रभारी परमजीत कुमार ने कहा कि पकडे़ हुए युवक को अदातल में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और उससे कड़ी पूछताछ की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here