Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Sep, 2023 04:57 PM

थाना मल्लांवाला पुलिस ने गश्त के दौरान दो संदिग्ध लोगों को अवैध पिस्तौल के साथ पकड़ा है।
फिरोजपुर (मल्होत्रा) : थाना मल्लांवाला पुलिस ने गश्त के दौरान दो संदिग्ध लोगों को अवैध पिस्तौल के साथ पकड़ा है। एएसआई सतपाल ने बताया कि उनकी अगुवाई में टीम गांव मानोचाहल के समीप गश्त पर थी तो बाईक पर आ रहे दो लोगों ने पुलिस को देख घबराकर रास्ता बदलने की कोशिश की। उन्हें पकड़ कर तलाशी ली तो उनसे एक देसी पिस्तौल 12 बोर, 1 फोन एवं एक बाईक बरामद हुई। आरोपियों की पहचान राजबीर सिंह राजू गांव सुधारा और प्रनीत सिंह हैरी जिला तरनतारन के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पर्चा दर्ज करने के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है।