Edited By Urmila,Updated: 14 Aug, 2024 10:37 AM
दीनानगर पुलिस ने नेशनल हाईवे शूगर मिल पनियाड़ के पास नाके के दौरान एक महिला और एक पुरुष को साढ़े 15 किलो पोस्त के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): दीनानगर पुलिस ने नेशनल हाईवे शूगर मिल पनियाड़ के पास नाके के दौरान एक महिला और एक पुरुष को साढ़े 15 किलो पोस्त के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दीनानगर सुखविंदर पाल सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह समेत पुलिस पार्टी नेशनल हाईवे शूगर मिल पनियाड़ पर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी।
इस दौरान नाके से थोड़ा पीछे बस से एक पुरुष और एक महिला उतरे जिनके पास एक प्लास्टिक की बोरी थी जिसे उन्होंने आगे और पीछे से पकड़ रखा था। शक के आधार पर जब प्लास्टिक का बोरा चैक किया तो उसमें से 15 किलो 500 ग्राम भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस की ओर से जांच पड़ताल करने उपरांत रिंकू सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी चीमा बाठ, सरबजीत कौर पत्नी गुरमेज सिंह निवासी रईया मंडी थाना ब्यास जिला अमृतसर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक यह महिला रिश्ते में सालेहार लगती है। यह व्यक्ति और महिला द्वारा मिलकर नशीली दवाओं का कारोबार चलाया जा रहा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here