Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Sep, 2023 07:59 PM

महानगर में स्कूली छात्रों से पिटाई के मामला सामने आने के बाद टीचर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है।
लुधियाना (विक्की) : महानगर में स्कूली छात्रों से पिटाई के मामला सामने आने के बाद टीचर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है। जानकारी के अनुसार आरोपी टीचर श्री भगवान के ऊपर आई.पी.सी. 1860 की धारा 342, 323, 506, जोविलियन जस्टिस एक्ट 2015 के तहत धारा 75 और 82 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह घटना 19 सितम्बर की है। टीचर की मार का शिकार बने बच्चे की मां सैलूना खातून ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उक्त दिन को सुबह 11 बजे बच्चा जब घर आया तो बहुत रो रहा था, जब उससे पूछा गया तो उसने बताया कि स्कूल में टीचर श्री भगवान ने उसके साथ मारपीट की है। डंडों के साथ बुरी तरह से पीटा तथा किसी को न बताने के लिए डराया व धमकाया है। पुलिस ने टीचर श्री भगवान को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसे अदालत में पेश किया जाएगा।